Punjab नगर निगम चुनाव: CM भगवंत मान आज लुधियाना में करेंगे प्रचार
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले 5 नगर निगमों, 44 नगर परिषदों, नगर पंचायतों और 49 वार्डों के उपचुनाव के लिए राज्य भर में चुनावी मैदान पूरी तरह से गर्मा गया है। पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार जारी है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज लुधियाना आ रहे हैं। मुख्यमंत्री मान यहां रोड शो करेंगे. भगवंत मान वार्ड नंबर 60 से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी के लिए प्रचार करेंगे. मान सुबह 11.30 बजे आरती चौक से रोड शो शुरू करेंगे जो घुमार मंडी तक चलेगा