Weather News: पहाड़ों में बर्फबारी से उत्तर भारत सहित पंजाब, हरियाणा में ठंड का प्रकोप शुरू
Delhi-NCR और इसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में लगातार गिरावट
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (विश्ववार्ता) दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. उत्तर भारत सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व ट्राईसिटी में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है ।मौसम विभाग के अनुसार, एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार और शुक्रवार की सुबह राजधानी क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में घनी धुंध छाई रह सकती है और कुछ स्थानों पर बहुत घनी धुंध होने की संभावना है. इसके अलावा गुरुवार यानी आज दिल्ली का AQI 448 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
लोगों को अच्छी-खासी ठंड का अहसास हुआ। दिन के समय कुछ देर के लिए सूरज के दर्शन हुए, लेकिन शाम ढलने से पहले ही कोहरा छा गया। हवा की गति कम होने से कोहरे के साथ स्मॉग से राहत नहीं मिली। हालांकि, शाम होते ही ठंडी हवाओं ने ठंडक का अहसास कराया। ऐसे में दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।