वित्तमंत्री Harpal चीमा ने गृह मंत्री अमित शाह पर साधा कडा निशाना
दलित समुदाय, बाबा साहब के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे-हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा को अम्बेडकर और दलितों एवं संविधान के प्रति गहरी नफरत है। चीमा ने अमित शाह द्वारा संसद में दिए उस बयान की कड़ी निंदा की । आप नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भारत के लोगों से तुरंत माफी मांगने की मांग की और कहा कि भाजपा नेतृत्व को इस अपमानजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और संविधान एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के लोग, विशेषकर दलित समुदाय, बाबा साहब के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चीमा ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर ने वर्षों के संघर्ष के बाद इस देश को संविधान दिया, जिसमें सभी के लिए, विशेषकर दलितों और शोषितों के लिए, संपत्ति, शिक्षा, काम और समानता का अधिकार सुनिश्चित किया गया। 75 वर्षों से यही संविधान भारत में लोकतंत्र की नींव रहा है। लेकिन भाजपा के कार्य और शब्द स्पष्ट रूप से संविधान और इसे बनाने वालों के प्रति तिरस्कार की भावना को दर्शाता है। चीमा ने संविधान को कमजोर करने और डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को खत्म करने के भाजपा के एजेंडे से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी और भाजपा पर संविधानिक अधिकारों को खत्म करने करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के शब्दों ने भाजपा की दलित विरोधी और संविधान विरोधी मानसिकता को उजागर कर दिया है।
हरपाल सिंह चीमा ने संविधान की रक्षा करने और इसे कमजोर करने के किसी भी प्रयास से लड़ने के लिए आप की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा संविधान में कोई भी ग़लत संशोधन करने की हिम्मत करती है जो उसके मूल सिद्धांतों को कमजोर करता है, तो आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से उसका विरोध करेगी।