ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय स्पिन जादूगर अश्विन ने किया बडा ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
ब्रिस्बेन, 18 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होने ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। अश्विन ने कहा कि यह मेरे लिए काफी भावुक समय है।
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं।
106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं। अश्विन टीम इंडिया के लिए अभी तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में अश्विन ने 537 विकेट लिए हैं।