IND vs AUS: गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ, सीरीज 1-1 की बराबरी पर
AUS ने दूसरी पारी 89/7 पर घोषित कर भारत को दिया इतने रनो का लक्ष्य
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा।
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 445 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 260 रन बनाए। कंगारू टीम ने दूसरी पारी 89/7 पर घोषित कर दी। ऐसे में भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 275 रन बनाने थे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 10 विकेट की दरकार थी। हालांकि, मैच में बारिश की आशंका पहले ही जताई गई थी। हुआ भी ऐसा ही और भारत चाय काल के बाद मैच नहीं हो सका और अंत में इसे ड्रॉ करने का फैसला लिया गया।