Delhi ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कदम: पेट्रोल पंप मालिकों को लिखा पत्र
इन वाहनों पर कसेगी शिकंजा
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता)दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार हो रहे दमघोंटू प्रदूषण को देखते हुए अब तक का बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब दिल्ली में ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधित वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, यानी सिर्फ बीएस-6 वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में स्थित पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिख दिया है।
ग्रैप-4 फिर से लागू होते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सोमवार रात 11 बजे से ही अलर्ट मोड में आ गई थी। पुलिस ने प्रदूषण को कम करने के लिए वह सभी जरूरी कदम उठाए, जो पिछली बार ग्रैप-4 में उठाए गए थे। पिछली बार ग्रैप-4 के दौरान 24 घंटे में ऐसे करीब 350 वाहनों का चालान किया जा रहा था जो बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के घूम रहे थे। साथ ही मियाद पूरी कर चुके वाहन भी काफी जब्त किए जा रहे थे
दिल्ली में दमघोटू प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली व एनसीआर के दिल्ली से सटे शहरों के लिए पुलिस अधिकारियों की बनाई टास्क फोर्स के प्रभारी दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटारा ने बताया कि ग्रैप-4 लागू होते ही सोमवार रात से ही सभी कदम उठाए लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार अन्य कदमों के अलावा 50 से ज्यादा जैडओ सड़कों पर उतार दिए गए हैं। ये जैडओ प्रदूषण फैलाने व ग्रैप-4 में चलने वाले प्रतिबंधित वाहनों को पकड़ेंगे।