Chandigarh News: व्यक्ति ने सरेआम महिला पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है यहां एक युवक बीच बाजार एक महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, जबतक कि वह जमीन पर गिर कर निढाल नहीं हो गई. इसके बाद आरोपी दौड़ते हुए मौके से फरार हो गया. वारदात के बाजार में काफी भीड़ भी थी, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला शादी शुदा है, लेकिन उसका लंबे समय से गोलू नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर पति पत्नी में आए दिन झगड़े भी होते थे. इससे परेशान होकर महिला ने दो महीने पहले ही अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी गोलू के साथ सेक्टर 25 में किराए का घर लेकर रहने लगी थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर वह किसी काम से बाजार आई थी. इतने में पीछे पीछे उसका प्रेमी गोलू भी पहुंच गया।