Punjabi गायक दलजीत दोसांझ के शो को लेकर आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई
शो के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया है या नहीं
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट मे आज पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को हुए लाइव कॉन्सर्ट मे नियमो का पालन किया गया या नही चंडीगढ़ प्रशासन को आज हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी होगी।
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में हुआ था। बतां दे कि अदालत ने चंडीगढ़ प्रशासन को आदेश दिया है कि वो ट्रैफिक मैनेजमेंट और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था इसके अलावा अदालत ने यह भी कहा था कि शो के दौरान साउंड पॉल्यूशन नहीं होना चाहिए. शो के बाउंड्री तक सिर्फ 75 डेसिबल से ज्यादा आवाज नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम से पहले अदालत ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर शो साउंड का लेवल 75 डेसिबल से ज्यादा होता है तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज हाई कोर्ट दिलजीत दोसांझ की याचिका पर सुनवाई करेगा।
अदालत ने दी है कई तरह की हिदायतें
इसके अलावा हाई कोर्ट ने कई तरह की हिदायतें भी दी हैं. अदालत ने कहा कि हर हाल में शो रात 10 बजे से पहले खत्म होना चाहिए. चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल की खंडपीठ ने कहा कि आवाज स्थापित नियम से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए. कोशिश करें कि कम ही आवाज हो।