पंजाब के इन जिलो मे मौसम विभाग ने शीतलहर का जारी किया अलर्ट
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता) उत्तर भारत सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व ट्राईसिटी में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है और लोगों को 20 दिसंबर तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। शीत लहर ने पूरे पंजाब को अपनी चपेट में ले लिया है और आने वाले दिनों में सर्दी पूरे जोरों पर होगी। मौसम विभाग द्वारा पंजाब के 6 जिलों तरनतारन, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और गुरदासपुर में घने कोहने की चेतावनी जारी की गई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार तक पंजाब के 11 जिलों सहित चंडीगढ़ में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब के तरनतारन, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में ये अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों से आ रही ठंडी बर्फीली हवाओं के कारण लगातार तापमान गिर रहा है।