भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल हुआ खत्म
भारत ने बचाया फॉलोऑन
बुमराह और आकाश की जोड़ी नाबाद लौटी
फॉलोऑन बचाते ही झूम उठे कोहली व रोहित
ब्रिस्बेन, 17 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम मे चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले सेशन में भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया 322 रन से आगे है। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा नाबाद हैं। राहुल ने सीरीज में दूसरी फिफ्टी लगाई। जब भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 4 रनो की जरूरत थी तो कप्तान कमिंस की बॉल पर आकाश दीप ने बढिया शॉट खेलते हुए गली की दिशा में चौका लगा दिया। इस चौके के बाद ड्रेसिंग रुम में मौजूद भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली झूम उठे।
इसके अलावा रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। आकाश 27 और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए अब तक 54 गेंद में 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। यानी दोनों अब तक नौ ओवर बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस दौरान इन दोनों ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन जैसे गेंदबाजों का डट कर सामना किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया अभी भी 193 रन पीछे है। फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 246 रन बनाने थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ गया था। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर सोमवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में 33 ओवर ही डाले जा सके।
स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 51 रन बनाए। केएल राहुल 33 रन और कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर नाबाद लौटे। टी-ब्रेक से पहले ऋषभ पंत (9 रन) और विराट कोहली (3 रन) पवेलियन लौट गए थे।
यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल स्टार्क ने आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम ने 40 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी 70 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए।