Delhi News: स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्ववार्ता) देश की राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों के एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। Delhi पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी है। पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है।ये सभी स्कूल साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के हैं, जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को धमकी मिली है।
पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया, ‘सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को स्कूल भेजा गया। स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है और जांच की जा रही है. बता दें कि इस महीने यह चौथी बार है जब दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीती नौ दिसंबर को भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। खास बात ये है कि इस बार मेल भेजने वाले ने बम ब्लास्ट को रोकने के एवज में मांगे 30 हजार डॉलर की मांग की थी। इससे पहले भी कई स्कूलों में पैनिक फैलाने के लिए अज्ञात लोगों ने धमकी भरी ईमेल भेजी थीं। इस बार ब्रिटिश स्कूल, सलवान स्कूल, माडर्न स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, डीपीएस स्कूल, और जीडी गोयनका समेत 40 से ज्यादा स्कूलों को यह धमकी मिली थी।