पंजाब के इस जिले में हुआ छुट्टी का ऐलान
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले मे कल दर्दनाक घटना में दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा की मौत हो गई। इस कारण आज यानी मंगलवार को बी.सी.ए. स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, चालक द्वारा स्कूल बस बैक करते समय बच्ची चपेट में आ गई और पिछले टायरों के नीचे कुचली गई।
जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका भामियां रोड के जी.के एस्टेट की रहने वाली 7 साल की अमायरा है जोकि दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। बच्ची की मौत की खबर मिमलते ही उसके परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। बता दें कि इस घटना के बाद स्कूल के अन्य विद्यार्थी भी काफी सहमे हुए है। वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर सिमरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।