Breaking News: किसानों का बड़ा एलान पंजाब छोड़कर आज सभी राज्यों में होगा ट्रैक्टर मार्च
हरियाणा से दिल्ली तक पुलिस का सख्त पहरा
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (विश्ववार्ता) शंभू बॉर्डर पर आंदोलन तेज हो गया है, आज किसान पंजाब के बाहर अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ मार्च करने जा रहे हैं। बीते दिन किसान नेता ने सरवन सिंह पंधेर सिंह ने ऐलान किया था कि 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने यह भी कहा कि मार्च के बाद 18 दिसंबर को पंजाब में ‘रेल रोको’ अभियान चलाया जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब कुछ घंटों पहले ही 101 किसानों के जत्थे को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शंभू बॉर्डर पर रोक दिया था और फिर उसे दिन भर के लिए वापस बुला लिया गया।
पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पंजाब में रेल रोको आंदोलन के लिए 13000 गांवों में रहने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए बुलाया है।
किसान नेता सरवन सिंह ने रेल रोको आंदोलन के लिए एसकेएम को पत्र लिखा. एसकेएम यानी संयुक्त किसान मोर्चा जिसका नेतृत्व राकेश टिकैत ने पिछले बार के किसान आंदोलन में किया था. उन्होंने पत्र में मजदूरों के कल्याण की बात की. उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए आइए हम सभी एक जुट हों और उनकी इस लड़ाई में उनका साथ दें।