India vs Australia के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी
ऑस्ट्रेलिया को मात्र इतने रनो पर दिये बडे झटके
जानिये कितना हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, पहले सेशन का खेल जारी
ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। द गाबा स्टेडियम रविवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं।मार्नस लाबुशेन (12 रन) को नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। नीतीश ने लाबुशेन को लगातार दूसरे मैच में आउट किया है। जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी (9 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा। दोनों को विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच किया।
सुबह ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। पहले दिन बारिश के चलते 90 में से 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
कल लगातार बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। मैच के शुरुआती दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हो सका। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद हैं। गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण बार-बार खेल बाधित हुआ। पहली बार 5.3 ओवर के बाद बारिश के कारण 20-25 मिनट का खेल बर्बाद हुआ था। फिर 13.2 ओवर के बाद एक बार फिर खेल को रोकना पड़ा।
शुरुआती दिन पहले सत्र में फिर भी कुछ खेल संभव हुआ, लेकिन लंच ब्रेक से पहले ही बारिश दोबारा शुरू हुई और मैच को रोकना पड़ा।