Shambhu Border से दिल्ली कूच पर निकले किसानों पर चले आंसू गैस …
अनिल विज की किसानों से अपील
हमारी आवाज को न कुचलो-सरवन सिंह पंधेर
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।हालांकि वे बाॅर्डर से आगे नहीं जा सके। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। दो घंटे बाद किसान वापस लाैट आए किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है। किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है और उसने कुछ समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि किसानों को कुछ समय के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर देना चाहिए। मुझे लगता है कि किसानों को कोर्ट की बात माननी चाहिए।”
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, पंजाब में ट्रैक्टर मार्च नहीं होगा. पंजाब में 18 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा
शंभू बॉर्डर: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “…हम चाहते हैं कि देशभर के किसान अपनी आवाज उठाएं, अगर वो ऐसा करेंगे तो आंसू गैस समेत ये सारी चीजें बंद कर दी जाएंगी और हमें दिल्ली जाने दिया जाएगा और हमारी मांगें पूरी की जाएंगी. हरियाणा पुलिस जनता को गुमराह कर रही है. 100 लोगों का पैदल चलना देश के लिए खतरनाक कैसे हो सकता है?…”