संविधान पर चर्चा’ का आज दूसरा दिन
पीएम मोदी देंगे विपक्ष के आरोपों पर जवाब
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान के 75 साल के उपलक्ष्य में चर्चा करेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, विपक्ष अदाणी मामले पर इस दौरान हंगामा कर सकता है।
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज संसद में बोलेंगे।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, ‘हमने भाजपा और सरकार पर संविधान का सम्मान न करने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कल संसद में इस बारे में बात की थी। आज भी हम इस पर बात जारी रखेंगे।’