Latest News: किसान आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली को करेगे कूच
शंभू बॉर्डर से इतने बजे निकलेगा जत्था, हरियाणा ने रोकने के लिए किए कड़े इंतजाम
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) मांगों को लेकर बीते 10 महीनों से डटे किसान आज शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस 101 मरजीवड़े जत्थे की अगुवाई किसान नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल और मलकीत सिंह व अन्य करेंगे। जत्थे में जाने वाले सभी किसान निहत्थे होंगे।
किसानों के कूच के मद्देनजर हरियाणा ने भी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और मजबूत कर दी है। लोहे के एंगल लगाए गए हैं, जिनमें जंगले लगाने का काम किया जा रहा है। इससे पहले किसान दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें दो बार रोक दिया गया।
खन्नौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार मानीटरिंग कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि डल्लेवाल के शरीर में मैगनिशियम, पोटाशियम व कैल्शियम की कमी हो गई है। इसके चलते अब उन्हें कभी भी साइलेंट कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है। खड़े होने पर उन्हें चक्कर आते हैं। उल्टियां हो रही हैं और यहां तक कि पानी भी अंदर नहीं जा रहा है। डल्लेवाल को संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ गया है। डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को जल्द इलाज की जरूरत है।
राजपुरा एसडीएम अभिकेश गुप्ता ने शंभू बॉर्डर का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। वहीं, अंबाला के डीसी ने संगरूर प्रशासन को पत्र लिख डल्लेवाल को उचित चिकित्सा सेवाएं देने की अपील की है, जिससे शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसानी आंदोलन पर इसका कोई बुरा असर न पड़े। लेकिन किसान नेता पंधेर ने इसे हरियाणा सरकार का षड्यंत्र करार दिया है।
शंभू बॉर्डर पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संसद में संविधान, अडानी, बेरोजगारी हर तरह से मुद्दे पर बात हो रही हैं, लेकिन किसानों के मसलों पर बात नहीं हो रही है। हरियाणा में भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की ओर से दिए विवादित बयान को लेकर केंद्र पर हमला बोलते कहा कि आपके पास ईडी, सीबीआई है और किसानी आंदोलन-01 के वक्त हरियाणा व केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकारें थी, तो फिर इस मसले पर जांच क्यों नहीं कराई गई।