सेहतनामा: देर रात अगर दांत मे होने लगे दर्द को ये घेरलू नुस्खा अपनाकर पाये राहत
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) दांत का दर्द जब होता है तो बडे बडो को रूला देता है इसका दर्द बेहद ही असहनीय होता है अगर आधी रात में अचानक होने लगे दांत दर्द तो पानी में ये सफेद चीज मिलाकर करें इस्तेमाल, तुरंत मिलेगी राहत। दांत का दर्द असहनीय होता है. दांतों में जमा कैविटी और गलत खानपान दातों में सडऩ की वजह बनता है. दरअसल, दांतों में जब कैविटी जमने लगती है जो एक समय बाद दांत की जड़ में दर्द की वजह बन सकता है।
अमूमन जब दातों में सेंसटिविटी या हल्का-फुल्का दर्द होता है तो लोग इसे नजरअंदाज करते हैं. लेकिन जब दर्द अचानक से बढ़ जाता है तो परेशानी होने लगती है. खासतौर से रात के समय में अचानक से उठने वाला दर्द असहनीय होने लगता है. ऐसे में अगर घर पर दांत दर्द की दवा मौजूद नहीं है तो ऐसे में कुछ घरेलू उपाय इस दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
1. नमक के पानी से कुल्ला करें
दांत में दर्द होने पर इसे दूर करने के लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला कर लें. इससे ओरल हाइजीन मेंटेन रहती है और एक फस्र्ट एड के रूप में भी कार्य करता है. इसके साथ ही ये दांतों में जमा गंदगी को साफ करने में भी मदद करता है और मसूढ़ों की सूजन भी कम होने लगती है।
2. फिटकरी को पीसकर लगाएं
एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर फिटकरी को पीसकर दर्द वाले स्थान पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रहने दें. उसके बाद कुल्ला कर लें. इसके अलावा गुनगुने पानी में फिटकरी के पाउडर को डालकर कुल्ला करने से भी दांतों में मौजूद बैक्टीरिया से राहत मिलती है।
लहसुन
दांतों के दर्द को दूर करने के लिए लहसुन को भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण दांतों पर बैक्टीरिया के कारण हो रहे दर्द से छुटकारा दिलाते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए ताजा लहसुन की कली लीजिए और उसे मसलकर उसमें नमक मिलाइए. इसके बाद इस तैयार मिश्रण को दांतों में जहां दर्द हो वहां लगा लीजिए. लगाने के कुछ देर के अंतराल में ही दर्द से राहत महसूस होगी।
एलोवेरा
अक्सर सौंदर्य समस्याओं में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह दर्द से राहत दिलाने के लिए भी जाना जाता है। एलोवेरा के एंटी बैक्टीरियल गुण कीटाणु हटाते हैं और दर्द से राहत देने का काम करते हैं. आप दर्द हो रहे दांत पर एलोवेरा जेल मलकर हल्के हाथ से मसाज कर सकते हैं. इसके अलावा एलोवेरा जेल को कुछ देर लगाए रखने पर भी दर्द दूर होता है।
लौंग
लौंग ( ऐसा घरेलू नुस्खा है जिसे दांतों के दर्द, सड़न व मसूड़ों की सूजन को दूर करने में भी इस्तेमाल में लाया जाता है. कई टूथपेस्ट भी अक्सर लौंग के गुणों से भरपूर होने का दावा करते हैं. हालांकि, इसके इस्तेमाल के कई तरीके हैं. लौंग को पीसकर इसके पाउडर को रूई में लगाकर सीधा दर्द वाले दांत पर रखें. इसके अलावा लौंग के तेल को रूई में लेकर दुख रहे दांत पर लपेटकर दर्द दूर हो जाने तक रखा जा सकता है. इसके अलावा लौंग चबाने पर मुंह की बदबू जैसी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
अदरक
ताजा अदरक तेजी से दांत के दर्द को दूर कर सकता है. दर्द को भगाने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि अदरक के जूस को निकालकर उसे दर्द वाली जगह पर लगभग एक से डेढ़ घंटे तक रखना है. आपको दांतो के दर्द में आराम महसूस होने लगेगा. अगर मसूड़ों में सूजन होगी तो वो भी दूर हो जाएगी।