गिरफ्तार किये गये पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट से मिली बडी राहत
उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले हैदराबाद की एक अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में सुबह ही हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में राज्य के विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा रहे हैं।