Delhi के 6 प्राइवेट स्कूलों को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) राजधानी दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। स्कूलों के परिसर खाली कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर है। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है। तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि, स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को मैसेज भेजा गया है कि वे अपने बच्चों को आज स्कूल न भेजें।
धमकी भरे ईमेल भेजे गए
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार सुबह धमकी भरे ईमेल भेजे गए। जिनमें स्कूलों में बम लगाने की धमकी दी गई। वहीं जब बम की धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस के पास पहुंची तो इसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गईं और तलाशी शुरू कर दी। इन स्कूलों में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, भटनागर इंटरनेशनल स्कूल पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
छानबीन में अभी तक कुछ नहीं मिला
फिलहाल, स्कूलों में तेजी से तलाशी अभियान जारी है और अब तक जांच में कुछ नहीं मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, तलाशी में कही भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस यह मान रही है कि, कहीं किसी ने जानबूझकर ये ईमेल लिख करके शरारत तो नहीं की है।