Kangana Ranaut: कोर्ट में हाजिर नहीं हुई कंगना रनौत
अब इस तारीख को किया तलब
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आज को भी वह एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता भी हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज बुलंदशहर एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन एक्ट्रेस आज गुरुवार को भी कोर्ट नहीं पहुंची। अब कोर्ट ने एक्ट्रेस को पेश होने के लिए अगली तारीफ 24 दिसंबर लगाई है।
साथ ही अदालत ने कंगना को 24 दिसंबर को कोर्ट आने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि वादी ने भी कंगना के इस रवैए को कोर्ट की अवमानना बताया है।