खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल का आज 16वां दिन
किसान नेता डल्लेवाल आज करेंगे संदेश जारी, लगातार तबीयत बिगडती हुई
बॉर्डरों पर मनाया गया अरदास दिवस
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी है। वे लगभग पिछले दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं। फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसान पिछले 10 महीनों से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मरणव्रत पर बैठे हुए हैं। उनके मरणव्रत का 16वां दिन है। आज वह संदेश जारी करेंगे।
किसान जत्थेबंदियों के आह्वान के मुताबिक बुधवार को शंभू व खनौरी बार्डर पर अरदास दिवस मनाया गया। इस मौके पर किसानों ने मोर्चे की कामयाबी व आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अच्छी सेहत की कामना को लेकर अरदास की। इस मौके किसान नेता अभिमन्य कोहाड़ ने बताया कि 16 दिनों से अनशन पर चल रहे डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। उनका करीब 12 किलो वजन कम हो गया है। लीवर व किडऩी पर भी अनशन का बुरा असर पड़ रहा है। डल्लेवाल ने कैंसर की दवाएं तक लेना बंद कर दी है।
किसान ने एक बार फिर दिल्ली कूच को लेकर बडी हुंकार भरी है और 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे। शंभू बॉर्डर पर हुई मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। किसानों ने 6 दिसम्बर को पहली कोशिश की थी उसके बाद 8 दिसम्बर को फिर किसानों ने कोशिश की थी लेकिन किसान अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। अब फिर से किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार से उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी सरकार अपनी विश्वशनियता खो चुकी है।
कल शम्भू बॉर्डर पर मोर्चे की चढ़दिकला और घायल किसानों की अच्छी सेहत की कामना के लिए अरदास की जाएगी। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कलाकार भी उनसे बातचीत कर रहे हैं वे भी अपने अपने तरीके से किसान आंदोलन को समर्थन देंगे।