राज्यसभा सभापति के खिलाफ विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव
जानिये आखिर फिर क्या हुआ
धनखड़ कार्यवाही के दौरान पक्षपाती रवैया अपनाते हैं-विपक्षी दल
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (विश्ववार्ता)संसद के शीतकालीन सत्र के आज 11वें दिन आज राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है विपक्षी दलों का आरोप है कि धनखड़ कार्यवाही के दौरान पक्षपाती रवैया अपनाते हैं और सत्ता पक्ष की ओर से काम करते हैं, जिससे लोकतंत्र की अवहेलना होती है और विपक्ष की आवाज दबाई जाती है। विपक्ष की तरफ से राज्यसभा के सचिव पीसी मोदी को ये नोटिस दिया गया. धनखड़ पर सदन में पक्षपातपूर्ण बर्ताव करने का आरोप है. इस नोटिस पर विपक्ष की तरफ से 60 सांसदों ने साइन किए हैंहै।
हालांकि, इस नोटिस पर कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद सोनिया गांधी समेत कुछ पार्टियों के बड़े नेताओं ने साइन नहीं किए. ऐसे में साफ है कि अविश्वास प्रस्ताव से विपक्ष को कुछ हासिल नहीं होने वाला है. विपक्ष के कुछ सांसद भी ऑफ द रिकॉर्ड मान रहे हैं कि उनका मकसद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाना नहीं है, बल्कि वो सिर्फ पदेन सभापति के पक्षपातपूर्ण रवैये का विरोध जताना चाहते हैंहै।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सभापति धनखड़ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सदन में निष्पक्षता बनाए रखने में विफल रहे हैं। उनका पक्षपाती रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुँचाता है और विपक्ष के नेताओं को अपनी बात रखने का अवसर नहीं मिलता।