Chandigarh News: मासूम के साथ हैवानियत का मामला आया सामने
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ से बडी खबर सामने आ रही है जहां महज तीसरी कक्षा में पढऩे वाली आठ साल मासूम बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद बच्ची सहमी हुई है। शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची का अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद मामला दर्ज किया है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आईटी पार्क थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बच्ची ने मां को बताया कि अंकल उसे गलत जगह पर टच कर रहे थे। पुलिस के अनुसार बच्ची आरोपी को पहचानती है। आरोपी की पहले से परिवार के साथ जान पहचान होने के कारण वह आसानी से घर में घुस गया और उसने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की।