BJP उम्मीदवार रेखा शर्मा का निर्विरोध चुना जाना तय
जानिये क्या है कारण, पढिये पूरी खबर
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (विश्ववार्ता) रेखा शर्मा का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 48 विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। उधर, कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया है। उनके पास केवल 37 विधायक हैं। दो दिन पहले ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि राज्यसभा के लिए यदि दो सीटें होती तो वह अपना उम्मीदवार जरूर उतारते। यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इससे पहले जब किरण चौधरी को राज्यसभा के लिए चुना गया था तो उस दौरान भी कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा था।
पिछले कई वर्षों से भाजपा में सक्रिय रेखा शर्मा पंचकूला में नगर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान के स्तर पर रेखा शर्मा के नाम का चयन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हरियाणा मामलों के प्रभारी हुआ करते थे तो उस समय से रेखा शर्मा पंचकूला की राजनीति में एक्टिव रहीं। उन्होंने विधानसभा चुनावों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। वे पहले पंचकूला के सेक्टर-9 में रहती थीं। इसके बाद सेक्टर-12 और फिर जीरकपुर के पीरमुछल्ला स्थित बॉलीवुड हाइट्स में वे फ्लैट में शिफ्ट कर गईं।
उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य नियुक्त किया गया। बाद में वे महिला आयोग की कार्यकारी चेयरपर्सन भी रहीं। फिर उन्हें चेयरपर्सन बनाया गया। चेयरपर्सन भी वे लगातार दो टर्म रहीं। इसी साल अगस्त में उनका कार्यकाल पूरा हुआ। अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। नायब सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री व इसराना विधायक कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट का कार्यकाल करीब चार वर्षों का रहेगा। रेखा शर्मा की उम्मीदवारी का ऐलान पार्टी नेतृत्व की ओर से सोमवार को कर दिया गया। राज्यसभा उपचुनाव में नामांकन-पत्र दाखिल करवाने के लिए मंगलवार को आखिरी तारीख है। सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में रेखा शर्मा मंगलवार को अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान नायब सरकार के कई मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे। रेखा शर्मा का बिना किसी विरोध के राज्यसभा के लिए चुना जाना तय है।