तुर्किये सेना के दो हेलीकॉप्टर हवा मे टकराए
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता) तुर्किये के दो सैन्य हेलीकॉप्टर सोमवार को हवा में टकरा गए, जिससे उनमें से एक हेलीकॉप्टर में सवार पांच सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया। निजी एनटीवी टेलीविजन ने गवर्नर अब्दुल्ला इरिन के हवाले से बताया कि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।