दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की दूसरी लिस्ट जारी
देखिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता)आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 20 नामों की घोषणा की गई है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल है।बता दें कि मनीष सिसोदियो को जंगपुरा से टिकट दिया गया है, जबकि अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा नरेला से दिनेश भारद्वाज चुनाव लड़ें।