प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हरियाणा के पानीपत
कुछ ही देर मे करेगे बीमा सखी योजना का शुभारंभ
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत पहुंच चुके है। इस दौरान पीएम मोदी पानीपत में पहुंचकर बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं, बीमा सखी योजना कार्यक्रम का थीम भी स्वावलंबी नारी खुशहाली हमारी रखा है अक्टूबर में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा. इससे पहले, वह 18 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
पीएम के स्वागत के लिए धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं संकीर्तन मंडल की 3100 महिलाएं मंगलाचरण गीत गाएंगी। भाजपा के जिला प्रवक्ता वेद पराशर ने बताया कि महिलाएं यमुना एन्क्लेव के कम्युनिटी सेंटर में इकट्ठा होंगी। यहां से एक पीले और लाल दुपट्टे ओढ़कर शोभायात्रा निकालेंगी। महिलाओं की मंगल यात्रा में 50 महिलाओं को इंचार्ज बनाया गया है। इस्कॉन के अनुयायी भी ढोल-नगाड़ों से स्वागत करेंगे।