लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जोरदार हंगामे के बाद फिर से हुई शुरू
हंगामे की भेंट चढ़ा अब तक का सत्र
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता ) संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत होते ही हंगामा हो गया। इसी हंगामें के बीच पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। लेकिन 12 बजे के बाद फिर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है। आज जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने जहां अदाणी और संभल मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए नारेबाजी शुरू कर दी वहीं भाजपा व उसके सहयोगी दलों ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमने भारतीय संविधान को अपनाने की एक सदी की चौथी तिमाही में प्रवेश करके अपना वर्तमान सत्र शुरू किया। पूरे सप्ताह सदन में कामकाज नहीं हो सका। किसी को भी सदन को ठप नहीं करना चाहिए।
ज्ञात रहे कि संसद का शीतकालीन सत्र का यह तीसरा सप्ताह है और संसद की ज्यादात्तर कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है। सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा और नारेबाजी करते रहे हैं जिसके चलते ज्यादात्तर समय संसद के दोनों सदनों के सभापतियों ने कार्यवाही को स्थगित करना ही उचित समझा है।