NCR के लिए बड़ा दिन आज ,नोएडा एयरपोर्ट पर ऐतिहासिक दिन आज
23 साल पहले देखा गया सपना होगा पूरा
रनवे को वाटर कैनन से सलामी
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता) गौतमबुद्ध नगर के लिए आज का दिन बेहद खास है। जिले की धरती पर नया इतिहास बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार कॉमर्शियल विमान रनवे पर लैंड करेगा। जिसके ट्रायल को लेकर तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी हैं।
विमान को लैंडिंग की अनुमति के साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने रनवे पर अन्य सुरक्षा उपकरणों का जायजा भी ले लिया है। ट्रायल से पहले रनवे को सलामी (वाटर कैनन) तक दी गई। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का कॉमर्शियल विमान दिल्ली से 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। करीब डेढ़ घंटे विमान एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में रहेगा और सुरक्षा उपकरणों की जांच करेगा। इसके बाद ही रनवे पर लैंड करेगा।
जेवर एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के उतरने के साथ ही 23 साल पहले देखा गया सपना पूरा होगा। इसके साथ एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट बनाने का रिकॉर्ड भी जिले के नाम दर्ज हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब विमान रनवे पर लैंडिंग करेगा। इससे पहले विमान से जो भी जांच की गई हैं, उन्हें रनवे पर नहीं उतारा गया।