बांग्लादेश ने दूसरी बार जीता U-19 एशिया कप का खिताब
फाइनल में भारत को हराया
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 59 रन से अपने नाम किया। उनकी टीम ने लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले एशिया कप में उन्होंने यूएई की टीम को फाइनल में हराया था। जो कि साल 2023 में खेला गया था। बांग्लादेश की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को हराया था। बांग्लादेश ने अंडर 19 लेवल पर अपने क्रिकेट को काफी अच्छा कर लिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत अंडर-19: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युद्धजीत गुहा।
बांग्लादेश अंडर-19: मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, रिजान हसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन और मारुफ मृधा।