Punjab के इस जिले मे डिप्टी कमिश्नर द्वारा 100 दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान की गई शुरुआत
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (विश्ववार्ता) कपूरथला: टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सिविल अस्पताल में 100 दिवसीय टीबी ख़ात्मा अभियान का आग़ाज़ किया गया। इस अभियान की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पांचाल और सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. रिचा भाटिया ने की। इस दौरान उपस्थित दर्शकों द्वारा इस बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करने की शपथ भी ली।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि इस बीमारी को जड़ से रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने सभी से इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. रिचा भाटिया ने टीबी रोग के प्रति जागरूकता के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में बताया कि सरकार 7 दिसंबर से 24 मार्च तक विशेष अभियान चला रही है, जिसमें टी.बी. मरीजों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जाएगा और मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा।