किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान आया सामने
चंडीगढ 7 दिसंबर (विश्ववार्ता) फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के कानून और अन्य मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसान दिल्ली से इजाजत ले लें, फिर उन्हें आगे जाने दिया जाएगा। अंबाला छावनी के विधायक विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों ने दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली है, तो उन्हें कैसे जाने दिया जा सकता है? उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रवेश न मिलने की सूरत में वह हरियाणा में ही रहेंगे, जैसा कि पहले भी हो चुका है। वह इजाजत ले लें, उन्हें जाने दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पंजाब से लगी शंभू सीमा से 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए पैदल रवाना होने का प्रयास कर रहा है। अंबाला पुलिस उन्हें बैरीकेड पार करने नहीं दे रही और किसानों व पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत जारी है। इस बीच, हरियाणा सरकार ने दो दिन पहले किसानों से दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने को कहकर अंबाला में धारा 163 (पहले 144) लगाने की घोषणा की थी, जिसके तहत पाँच या उससे ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते। इसके अलावा अंबाला जिले के दस गाँवों में शुक्रवार से सोमवार तक इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं।
विपक्षी नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के हरियाणा सरकार के प्रयासों को ‘तानाशाही’ और ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया है।