भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही इस तारिख तक हुई स्थगित
चंडीगढ़, 6 दिसंबर (विश्ववार्ता) राज्यसभा में आज हंगामे के कारण गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों पर चर्चा नहीं हो सकी और सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। उप सभापति हरिवंश ने भोजनावकाश के बाद गैर सरकारी सदस्यों के निजी विधेयक रखने के लिए आईयूएमएल के अब्दुल वहाब का नाम पुकारा, हालांकि सत्ता पक्ष के सदस्य हरिवंश के सदन में आते ही नारेबाजी करने लगे और जोर जोर से बोलने लगे। इसके बाद कुछ विपक्षी सदस्य भी बोलने लगे।
इसी दौरान हरिवंश ने वहाब को अपनी बात रखने के लिए कहा। वहाब ने अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन इस दौरान भी हंगामा जारी रहने पर हरिवंश ने सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सचिवालय के सुरक्षा अधिकारियों को गुरुवार शाम को कार्यवाही समाप्त होने के बाद नियमित जांच के दौरान कांग्रेस सदस्य अभिषेक मुन सिंघवी को सदन में आवंटित सीट संख्या 222 पर नोटों की एक गड्डी मिली और इस मामले की जांच की जा रही है।
सभापति जगदीप धनखड़ ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद सदस्यों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सदस्यों को सूचित कर रहा हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट नंबर 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की थी, यह सीट अभी तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं।’’ इसके बाद से ही सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस सदस्यों ने एक दूसरे का विरोध शुरू कर दिया है।