big Breaking News: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का दिल्ली कूच शुरू
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसान हुए आमने-सामने
आसपास के गांव मे इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही हेै कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 9 महीने से कैंप लगाकर बैठे किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है। 101 किसानों ने पैदल अंबाला की तरफ बढ़ते हुए 2 बैरिकेड पार कर लिए हैं। अब उन्हें हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के बैरिकेड पर रोक लिया गया है। किसानों को शांत करने के लिए हरियाणा पुलिस की तरफ से लाउडस्पीकर्स पर सतनाम वाहेगुरु का जाप शुरू करवा दिया। साथ ही पुलिस अधिकारी हाथ जोडक़र किसानों से पीछे हटने की अपील कर रहे हैं।
किसानों ने हाथ में अपने संगठन के झंडे पकड़े हुए हैं। इसके अलावा कई किसानों ने तिरंगा भी पकड़ा हुआ है।
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। अंबाला के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।