Big Breaking News: किसानो का दिल्ली कूच कुछ ही देर मे, किसान पैदल होंगे संसद रवाना
शंभू-खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कडे प्रंबध
अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद
चंडीगढ दिसंबर 6 (विश्ववार्ता) पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 9 महीने से कैंप लगाकर बैठे किसान आज दोपहर 1 बजे दिल्ली में संसद की ओर मार्च निकालेंगे। एमएसपी कर्जमाफी और पेंशन जैसी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरना दे रहे किसानों को हरियाणा सरकार ने मार्च की इजाजत नहीं दी है।
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे संगठन से जुड़े 100 सदस्य शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ेंगे। हरियाणा पुलिस ने इन्हें किसी भी कीमत पर आगे नहीं बढऩे देगी। शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से काफी तैयारियां की जा रही हैं।
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। अंबाला के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।