Breaking News : Punjab के इस जिले के थाने मे हुआ जोरदार धमाका, मचा हडकंप
इलाके मे डर व दहशत का माहौल, खिड़कियों के शीशे टूटे
पुलिस मामले की जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही हेै कि देर रात पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा थाने में देर रात जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए। अभी कल ही अमृतसर के गोल्डन टेंपल के बाहर पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को जान से मारने की कोशिश की गई थी और अब इस धमाके के कारण दहशत का माहौल बन गया है यह ब्लास्ट पुलिस स्टेशन के गेट के पास एक खुले क्षेत्र में हुआ. धमाके के बाद थाने के गेट बंद कर दिए गए, और पुलिस ने तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी।
शुरुआत में मिली जानकारी के अनुसार, थाने के अंदर हैंडग्रेनेड फेंका गया था, हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. धमाके की सूचना मिलते ही मजीठा के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर कई पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन घटना में किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के ष्ठढ्ढत्र सतिंदर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।