Breaking News: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे चंडीगढ़
3 नए क्रिमिनल कानूनों की करेंगे समीक्षा
चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित
चंडीगढ 3 दिसंबर (विश्ववार्ता)पीएम नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंच गए हैँ। 12:02 मिनट पर दो हेलीकाप्टरों ने लैडिंग की। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में पीएम 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासन गुलाबचंद कटारिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ की कई सड़कें बंद रहेगी।