National News : आम आदमी को महंगाई का एक और झटका
रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें नई कीमत
चंडीगढ 1 दिसंबर (विश्ववार्ता) साल के दिसंबर महीने के पहले ही दिन एलपीजी के कस्टमर को बड़ा झटका लगा। जहां, 1 दिसंबर 2024 से फाइनेंस से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इनका सीधा संबंध आपकी जेब से है। महीने के पहले ही दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई है।
देश की सरकारी तेज कंपनियों की ओर से महीने के पहले एलपीजी की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इसके तहत ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए। एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 1 दिसंबर से लागू हो गई है। हालांकि घरों में यूज होने वाले 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अगर दिल्ली की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी के दाम 16.50 रुपये बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए। वहीं, मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 1771 रुपये है। चेन्नई में प्रति सिलेंडर 16 रुपये की बढ़ोतरी होकर नई कीमत 1980.50 हो गई। कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 15.50 रुपये बढ़ी, जो अब 1927 रुपये हो गई।
आपको बता दें कि पिछले पांच महीने में अगस्त से दिसंबर तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अगर पिछले महीने नवंबर की बात करें तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं, अक्टूबर में कमर्शियल गैस के दाम 48.50 रुपये बढ़े थे।