Chandigarh News: बुजुर्ग को बंधक कर लूट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस का बडा एक्शन
कुल इतने आरोपियो को दबोचा
चंडीगढ 30 नवंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के सेक्टर 27 में बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बनाकर 40 लाख के जेवर और नगदी लूटने के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बतां दे कि चंडीगढ़ के सेक्टर-28 में मंगलवार तडक़े घर में अकेली एक बुजुर्ग महिला को कुछ अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट लिया था। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने महिला के गले पर गंडासी रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सेक्टर-26 थाने में लूट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। बदमाश घर में से लाखों रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए
82 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि वह सीएसएफ नंबर-एक में पहले फ्लोर पर अकेली रहती है। तडक़े 3:10 पर किसी ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और चार नकाबपोश युवक अंदर घुस गए। युवकों ने महिला को एक कपड़े से बांधकर अलमारी की चाबी लेकर लाखों की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए थे। इसके बाद जांच टीमों ने घटनास्थल व आसपास की सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच शुरू क दी थी।