Champions Trophy 2025 ICC ने PCB को दिया अल्टीमेटम
‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकारने की चेतावनी
पढिये क्या है ‘हाइब्रिड मॉडल’?
चंडीगढ 30 नवंबर (विश्ववार्ता) बीसीसीआई के चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को आईसीसी समेत टूर्नामेंट खेलने वाले तमाम देशों की हरी झंडी मिल चुकी है. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अड़ियल रुख पर कड़ा रवैया अपनाया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है वह या तो हाइब्रिड मॉडल अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे।
आईसीसी के बोर्ड सदस्य और पाकिस्तानी क्रिकेट अधिकारी मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की, लेकिन भारत की सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया।
‘हाइब्रिड मॉडल’ में पाकिस्तान में अधिकांश मैच खेले जाएंगे, लेकिन भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होंगे। इस मॉडल को भारत की सुरक्षा चिंताओं और पाकिस्तान में फैले आतंकवाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। पाकिस्तान इसे मानने के लिए तैयार नहीं है, जिससे मामला उलझता जा रहा है।