पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सामने आई बड़ी खबर
संयुक्त किसान मोर्चा नेता जगजीत डल्लेवाल DMC से बाहर आते ही फिर बैठे आमरण अनशन पर
चंडीगढ 30 नवंबर (विश्ववार्ता)पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक संगठन के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रात 12 बजे से खनाैरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। रात करीब 8 बजे डीएमसी अस्पताल से छुट्टी मिली। उनको लेने के लिए सरवण सिंह पंधेर एवं उनके साथी लुधियाना पहुंचे।
डीएमसी से बाहर आते ही डल्लेवाल ने ऐलान किया कि उनका मरणव्रत अस्पताल में भी जारी था और आगे भी रहेगा। डीएमसी से निकलकर सभी किसान नेता खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल खनौरी पहुंचने पर आमरण अनशन पर बैठेंगे और सुखजीत सिंह हरदोझंडा का अनशन समाप्त करवाया जाएगा।