Punjab Blast: पंजाब के इस जिले मे हुआ जोरदार धमाका
घरों से बाहर निकले लोग
चंडीगढ 29 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में एक बार फिर बड़ा धमाका हो गया। ये धमाका थाने के पास हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के गुरबख्श नगर में धमाका हुआ है। इस दौरान देर रात फिर से गुरबख्श नगर चौंकी के बाहर धमाका होने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
जानकारी के देर रात 3 बजे जोरदार धमाका हुआ। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है। वहीं घटना को लेकर एसीपी जसपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज से पूरा इलाका सहम गया। लोग अपने घरों से बाहर गए।
बताया जा रहा है कि थाना के पास जहां धमाका हुआ उसके एक तरफ मंदिर और दूसरी तरफ दरगाह है। साथ ही यह इलाका काफी व्यस्त है। वहीं लोगों का कहना है कि इस धमाके के दौरान उनके घरों की खिड़कियों के शीश तक हिल गए।
आपको बता दें इससे 5 दिन पहले अमृतसर के अजनाला के पुलिस स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध बम जैसी वस्तु मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था ।