बेअदबी मामलों में गुरमीत राम रहीम जिला कोर्ट में हुआ पेश
चंडीगढ 29 नवंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में राम रहीम को जिला कोर्ट में बेअदबी के मामलों में पेश किया गया। फिलहाल राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से 18 अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की रोक हटाने के बाद यह सुनवाई संभव हो सकी। आरोपियों
इससे पहले पंजाब सरकार ने मार्च में हाईकोर्ट की रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2023 में तीन आपस में जुड़े हुए मामलों की सुनवाई को पंजाब के फरीदकोट कोर्ट से चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया था। यह फैसला सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लिया गया था क्योंकि आरोपियों में से एक को कोटकपूरा में उसकी दुकान के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हाईकोर्ट ने सीबीआई की इस याचिका पर 2019 में इस केस के ट्रायल पर रोक लगा दी थी, तब से इस केस का ट्रायल रुका हुआ है। अब इस केस का फैसला आने पर जल्द ट्रायल शुरू हो सकता है। साधुओं को डेरे में नपुंसक बनाने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में याची ने आरोप लगाए थे कि आश्रम में साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाया जा रहा है।