Big Breaking news: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर पर ED की रेड
चंडीगढ 29 नवंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज कुंद्रा के घर पर बडी छापेमारी की है इसके अलावा पता चला है कि उनके करीबियों के यहां पर भी रेड की गई हैं। राज कुंद्रा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं।
ईडी के यह छापे पोर्नोग्राफी मामले में पड़े हैं। छापे की यह कार्रवाई राज के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर हुई है। राज की पत्नी शिल्पा और उनके करीबियों के यहां भी रेड पडऩे की खबर है। पोर्नोग्राफी का यह मामला कई साल पुराना है।