National News” : DGP Conference: आज से होगी DGP सम्मेलन की शुरुआत
PM मोदी और गृह मंत्री शाह करेंगे होगे शामिल
जानिये बैठक मे क्या रहेगे अहम मुद्दे
चंडीगढ 29 नवंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज से पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है. इस सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम, जम्मू-कश्मीर, अलगाववादी समर्थक तत्वों, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से पैदा हो रहीं चुनौतियों और ड्रोन से उत्पन्न खतरों समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन गृह मंत्री शाह करेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में दो दिन उपस्थित रहेंगे, साथ ही रविवार को सम्मेलन में समापन भाषण देंगे.