Punjab Vigilance Bureau का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बडा प्रहार
जमीन रजिस्ट्री के लिए रिश्वत लेता तहसीलदार गिरफ्तार
चंडीगढ,28 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान जिला बरनाला की तहसील तपा में तैनात तहसीलदार सुखचरण सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त अधिकारी को बरनाला जिले के गांव बीहला निवासी अमरीक सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि उसके दोस्त हरभजन सिंह, गांव मौड़ नाभा, जिला बरनाला को उक्त तहसीलदार से 2 कनाल 4 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवानी थी, परन्तु वह शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत की पुष्टि के बाद विजीलैंस ब्यूरो बरनाला यूनिट ने जाल बिछाया जिसके दौरान उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत की रकम भी खाते से बरामद कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के अन्तर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी जांच जारी है।