Chandigarh News: प्रशासन विभाग मे हुआ बडा फेरबदल
कुल 2 DSP सहित इतने SHO को किया इधर से उधर
पढिये पूरी लिस्ट
चंडीगढ 27 नवंबर (विश्ववार्ता): चंडीगढ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए तुंरत प्रभाव से 2 डीएसपी सहित 15 एसएचओ अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है।
पढिये पूरी लिस्ट
इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को आइसी कंप्यूटर सेक्शन और कैंटीन के चार्ज से एसएचओ एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स डिटेक्शन फोर्स), रोहित कुमार को एएनटीएफ से सेक्टर 17 थाने का एसएचओ, इंस्पेक्टर (ओआरपी) सतिंदर को सिक्योरिटी से सेक्टर 34 थाने का एसएचओ और इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को हाइकोर्ट मॉनिटरिंग सेल से मलोया का एसएचओ लगाया गया।
इन्हें सौंपी गई पीओ सेल और ऑपरेशन सेल की जिम्मेदारी
इंस्पेक्टर मलकीत सिंह को पीओ एंड समन स्टाफ से ट्रैफिक में भेजा गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर लखबीर सिंह का एसएचओ सेक्टर 34 थाने से ट्रैफिक और शेर सिंह को ऑपरेशन सेल इंचार्ज से पीओ एंड समन स्टाफ में नियुक्ति किया गया। इंस्पेक्टर राजदीप सिंह को पुलिस लाइन से सिक्युरिटी विंग, आरती गोयल को पीसीआर से हाईकोर्ट सिक्योरिटी, दया राम को सीडीआई से सीडीआई और एडिशनल चार्ज आरआई लाइन, जबकि सरिता रॉय को पुलिस लाइन से ट्रांसफर कर कंप्यूटर सेल एंड कैंटीन का चार्ज सौंपा गया है।