इस पंजाबी अभिनेत्री की बडी मुश्किले
पिता को भेजा इतने दिनो की न्यायिका हिरासत मे
चंडीगढ,25 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के पिता की मुश्किलें बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार कुलदीप खुराना को फिल्लौर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि कुलदीप खुराना पर गोराया में तैनात नायब तहसीलदार पर हमला और गलौज करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में थानेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने 5 महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि वह जब अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे को कुलदीप खुराना ने उनसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक कर्मचारी ने इसकी वीडियो बना ली थी। इसके बाद पुलिस ने कुलदीप खुराना के खिलाफ केस दर्ज किया था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कई बार उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर गई थी पर वह नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को गत रात पता चला कि कुलदीप खुराना घर हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया और फिल्लौर अदालत में पेश किया। यहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन के लिए कपूरथला जेल भेज दिया है।