आने वाले दिनो मे मौसम ले रहा है बडी करवट, हो जाईये तैयार
कुल इतने राज्यों में बारिश की संभावना
चंडीगढ,25 नवंबर (विश्ववार्ता) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। वही मौसम देश मे बडी करवट ले रहा है, विभाग के अनुसार मौसम विभाग ने देश के 9 राज्यों में घने कोहरे और 3 राज्यों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 14 राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम के इस बदलाव से सर्दी में और इजाफा हो सकता है। हालांकि, दिन के समय अभी भी तीखी धूप के कारण लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
राजधानी दिल्ली में 25 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा, सुबह और शाम के समय कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। आने वाले दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों में भी ठंड बढऩे की संभावना है।
बर्फबारी से ठंड में वृद्धि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रोहतांग पास और अटल टनल के पास रविवार को बर्फबारी हुई। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा, गुलमर्ग, बांदीपोरा और लद्दाख के लेह में भी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी इन इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान जताया है।